हमारो , दोउ प्यारी -प्यारो !
एक गौर-तनु एक नील -तनु , दोउ नैनन-तारो !
इक धारो नीलाम्बर अरु इक , पीताम्बर धारो !
इक सोरह -श्रृंगारहिं छबि इक , नटवर-छबि वारो !
इक भोरी अति इक अति चंचल , दोउ त्रिभुवन न्यारो !
कह 'कृपालु' जब होती होड़ दोउ , कोउ नहिं कोउ हारो !
भावार्थ ---प्रिय - प्रियतम दोनों ही हमारे सर्वस्व हैं ! एक गौर-वर्ण और एक नील -वर्ण के हैं तथा दोनों ही मेरी आँखों के तारों के समान हैं ! एक नीलाम्बर धारण किये हुए है एवं एक पीताम्बर धारण किये हुए हैं ! एक सोलहों श्रंगार से अलंकृत हैं एवं एक नटवर वेष से अलंकृत हैं ! एक स्वभावतः अत्यन्त भोली हैं , एक स्वभावतः अत्यन्त चंचल हैं ! दोनों ही संसार से निराले है , क्योंकि दिव्य चिन्मय हैं ! 'कृपालु' कहते हैं जब दोनों में किसी प्रकार की रसमयी होड़ हो जाती है तब कोई भी किसी से हार नहीं मानता ! क्योंकि स्वरूपतः परमार्थतःदोनों एक ही हैं !
प्रेम-रस-मदिरा
युगल -माधुरी
-----जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज.
Radhey Radhey!!!
ReplyDeletemanali escort## are very lively as it gives you the best opportunity to choose and appreciate the best escort service. You need to feel the rush and know the contrast between various services which are offered. manali escort service## mostly are Indian and Russian.
ReplyDelete